Thursday 16 November 2017

the great Parle-G


जब हम छोटे थे तो सुबह चाय के साथ पारले जी बिस्किट खाया करते थे, और अपना पेट भर लिया करते थे, रोते थे तो हमारे पेरेंट्स बिस्किट का पैकेट दिलाते के लाते हैं और हम चुप हो जाते थे, या फिर कहीं सफर जाते हेैं तो स्टैण्ड पर चाय के साथ बिस्टिक का पैकेट लेते हैेंं और फिर उसे खाने के बाद ही सुकुन आता था।
आजकल बाजार में कई ब्रांड और स्वाद के बिस्किट मौजूद हैं और लोगों को पसंद भी हैं, लेकिन पार्ले-जी बिस्किट बहुत से लोगों को आज भी पसंद है ! हमारा टेस्ट चाहे बदल जाये लेकिन पार्ले-जी बिस्किट नहीं बदला !पर क्या आपने कभी एसा सोचा है की ये पैकेट पर किसकी फोटो लगी है, ये लड़की कौन है, आपको कभी भी ये ख्याल आया है की पार्ले-जी जबसे मार्किट में आई है तब से एक ही लड़की की फोटो लगी रही है !ये कोई और नहीं नीरू देशपांडे हैं नागपुर से. जब यें 4 साल किं थी तो इनके पापा ने इनकी एक तस्वीर खींची थी इनके पापा कोई फोटोग्राफर नहीं थे पर इन्होंने एक सुन्दर तस्वीर खींची थी जिसे पारले जी कंपनी ने अपने पैकेट के लिए चुना था  !अभी नीरू देशपांडे 65 वर्ष की हो गयी है और वे अभी महाराष्ट्र में रहती है ! किसी विज्ञापन में पहली बार ऐसा हुआ है की किसी बाल कलाकार की 60 सालो से एक ही तस्वीर लगी हुई है !कितने सालों बाद भी हम आजकल पारले जी बिस्कुट का आनंद लेते हैं। यह बिस्कुट का ब्रांड 60 के दशक का है और आज भी यह ब्रांड इंडिया का लोकप्रिय ब्रांड है

No comments:

Post a Comment

प्रधानमंत्री मोदी जी का आह्वान-सकारात्मक ऊर्जा का संदेश(05/04/2020)

वर्तमान में इस महामारी (कोरोना) से  पूरा विश्व परेशान है.  चिकित्सक और वैज्ञानिक निरंतर शोध कार्यों में व्यस्त हैं,फिर भी इससे बचाव के...