Tuesday 30 October 2018

**So shortcut** a short story

जी,
हाँ। चंदर भी ऐसा ही था। औरों की तरह वो भी, पर... था बड़ा प्यारा लड़का। दिखने में लम्बा,चौंड़ा, हैंडसम नौजवान। भोलापन तो उसकी सूरत में झलकता था और स्वभाव में भी। पर शर्मीला बिल्कुल नहीं था। पास वाले पार्क में वो भी शाम को आता था,और कई बार तो साथ में वो लड़की भी, शायद गिर्लफ्रेंड ही होगी। घंटों वहाँ दोनों एक-दूसरे से गप्पे लड़ाते। मैं भी शाम के वक़्त सुकून की तलाश में पार्क में घूमने पहुँच जाता था। शायद उसे भी प्रकृति से लगाव ही था, जो रोज़ गिर्लफ्रेंड के ना आने पर भी पहुँच जाता था। धीरे-धीरे हमारी जान-पहचान हुई।  फिर उसने बताया कि वो रीवा जिले के नईगढ़ी से था,और वो भोपाल के किसी मैनेजमेंट स्कूल से मार्केटिंग की डिग्री करने के बाद काम की तलाश में मुंबई आ गया। लगभग महीने भर भागम-भाग और बहुत मेहनत करने के बाद उसे नौकरी मिल गई, और वो काम भी मन लगाकर करने लगा। पर वो हमेशा so shortcut टाइप वाले तरीके ही ढूँढ़ता था,कि कैसे उसे मन मुताबिक काम मिले। इस तरह दो साल बीत गए। फिर भी वो लगा रहा। और बहुत सारी मल्टीनेशनल कंपनियों में इंटरव्यू भी दे डाले, पर कुछ नही हुआ। फिर एक दिन उसे किसी बड़ी mnc कंपनी की तरफ से मेल 📧 आया "" Congratulation,You are selected in my company as a marketing head""।अब तो जैसे उसकी सारी परेशानी ही ख़त्म हो गई थी,बहुत खुश था वो। अब तो गिर्लफ्रेंड से शादी भी करने वाला है। था तो बड़ा longcut पर so shortcut है ना भई😊😊😊❤

Monday 22 October 2018

वक्त गुज़रता चला जाता है..

बारिश की बूंदों,सूरज की गर्मी और ठण्डी के घने कोहरे से निकलते हुए वक्त गुज़रता चला जाता है..।।।
वक्त की आस में,वक्त का आड़ लेकर ,वक्त बिताते
हुए....
खुद को आइने में देखकर ,थोड़ा और वक्त माँगता है....
पर वक्त को क्या,वो गुज़रता चला जाता है।।।
वक्त से मुँह मोड़कर,वक्त की तलाश करते हुए,वक्त के साथ कभी चलने की कोशिश न की.... .
ऐसे नाकामयाब लोगों के आलस और नकारेपन को देखते हुए वक्त गुज़रता चला जाता है..।।।
मैं अपनी क्या कहूँ,हर रोज जब सुबह खुद को देखता हूँ ,तो यही सोचता हूँ..........
कि अगली सुबह का वक्त अपना होगा,वक्त के पन्नों पर दस्तक देने वाला वक्त........
मेरे इन हवा में तैरते सपनो को दरकिनार करते और मुझ पर हँसते हुए,वक्त गुज़रता चला जाता है..।।।

प्रधानमंत्री मोदी जी का आह्वान-सकारात्मक ऊर्जा का संदेश(05/04/2020)

वर्तमान में इस महामारी (कोरोना) से  पूरा विश्व परेशान है.  चिकित्सक और वैज्ञानिक निरंतर शोध कार्यों में व्यस्त हैं,फिर भी इससे बचाव के...