Saturday 4 April 2020

प्रधानमंत्री मोदी जी का आह्वान-सकारात्मक ऊर्जा का संदेश(05/04/2020)



वर्तमान में इस महामारी (कोरोना) से  पूरा विश्व परेशान है.  चिकित्सक और वैज्ञानिक निरंतर शोध कार्यों में व्यस्त हैं,फिर भी इससे बचाव के लिए अभी तक कोई टीका या वैक्सीन इज़ाद नहीं हो पाई है.. ऐसे में लगभग सारे देशों की सरकारें अपनी कमर कस चुकी हैं, और लगातार सावधानीपूर्वक एवं योजनाबद्ध तरीके से इस भयानक युद्ध(महामारी) को लड़ा जा रहा है....ऐसे में वर्तमान भारत सरकार भी इस मामले में बहुत अच्छा काम कर रही है...लगभग 21 दिन का पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है..और जनता प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान को भलीभांति समर्थन दे रही है... क्योंकि सावधानी के अलावा, कोई अन्य उपाय नहीं है इससे बचने का...और इस अभियान में सबसे ज्यादा हमारे देश के डॉक्टर,पुलिसकर्मी ,वैज्ञानिक,आर्मी और कई सामाजिक संगठन लगे हुए हैं...
इसी संदर्भ में पी.एम.मोदी ने देशवासियों से अपील की है, कि 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे सिर्फ 9 मिनट के लिए अपने घर की लाइट ऑफ करके,अपने बालकनी,छत या दरवाजे के पास खड़े होकर मोमबत्ती या दिया जलाएं.. इससे एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा हम सब में... और इस लड़ाई को लड़ने में बल मिलेगा....और इस माध्यम से हम सब अपने घरों में रहने के बावजूद भी वैश्विक एकता का संदेश देंगे....कुछ एस्ट्रोलॉजर अपना तर्क यह भी देते हैं कि, पीएम मोदी यह काम 4 तारीख को भी कर सकते थे,रात 8:00 बजे भी कर सकते थे,लेकिन 5 तारीख को ही क्यों?रात में 9 बजे ही क्यों?सिर्फ़ 9 मिनट ही क्यों?..  क्योंकि 9  मंगल ग्रह का अंक है...इससे हमारी इम्यूनिटी पॉवर स्ट्रांग होगी,विकारों से लड़ने की क्षमता आएगी,will पॉवर भी स्ट्रांग होगा,और ऊर्जा की वृद्धि होती है..क्योंकि 9 दो बार है[9 बजे (9 मिनट के लिए) ]...तो इससे दोगुना असर पड़ेगा... और 5 तारीख़ को चंद्रमा सिंह राशि में है ( सूर्य का मतलब रोशनी,उजाला,प्रकाश,सकारात्मकता) इससे रोशनी जलाने पर चंद्रमा को ताकत मिलेगी...जिससे हमारे मन को ताकत मिलेगी..और मन शांत होगा..और सारे मानसिक विकार दूर होंगे..और अगर आप रोशनी जलाने के साथ-साथ मंत्रों का उच्चारण करते हैं....तो इससे साउंड एनर्जी भी भी उत्पन्न होगी...मतलब पूरी तरह से सकारात्मक असर पड़ेगा....इसलिए इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें.दिनांक और समय बिल्कुल नहीं भूलियेगा..05/04/2020 को रात 9:00 बजे सिर्फ़ 9 मिनट के लिए (सावधानी- कृपया अपने घर पर रहकर ही करें कहीं बाहर मत जाएं, और लॉक डाउन के नियमों का पालन करें)...धन्यवाद ❤🙏

पार्क वाली लड़की


रोज शाम जब मैं पार्क में टहलने जाता हूँ,वो  मिल ही जाती है..
एक प्यारी सी मुस्कान उसके खूबसूरत से चेहरे पर यूँ खिली रहती है,मानो सबकुछ फ़ीका पड़ जाए उसके सामने..
मैं हर शाम उसी को देखने जाता हूँ शायद,उसकी प्यारी सी मुस्कान से मिलने..
अब तो लगता है,जैसे उसकी मुस्कुराहट मुझे उसकी ओर खीचती है...
पता नहीं एक इंसान दूसरे इंसान के बारे में क्या सोचता है,पर मैं तो उसके साँवले से खूबसूरत चेहरे में खिलखिलाती हँसी के बारे में सोचता हूँ,उसकी हँसी से बातें करना चाहता हूँ..
पता नहीं वो मेरे बारे में क्या सोचती है...
अरे वही पार्क वाली लड़की..

प्रधानमंत्री मोदी जी का आह्वान-सकारात्मक ऊर्जा का संदेश(05/04/2020)

वर्तमान में इस महामारी (कोरोना) से  पूरा विश्व परेशान है.  चिकित्सक और वैज्ञानिक निरंतर शोध कार्यों में व्यस्त हैं,फिर भी इससे बचाव के...